Vivo V11, Vivo V11 Pro और Vivo Y81i की कीमत में कटौती, जानें नई कीमत

price cut in smartphones Vivo V11 Pro, V11 and Y81i in India
Vivo V11, Vivo V11 Pro और Vivo Y81i की कीमत में कटौती, जानें नई कीमत
Vivo V11, Vivo V11 Pro और Vivo Y81i की कीमत में कटौती, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने पिछले वर्ष वाटरड्रॉप डिस्प्ले वाले लगातार कई हैंडसेट लॉन्च किए थे। वहीं बजटफोन भी कंपनी ने पेश किए, जिन्हें कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपने तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इनमें Vivo V11, Vivo V11 Pro और Vivo Y81i शामिल हैं। 

नई कीमत के साथ तीनों स्मार्टफोन्स को वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके इलावा ये हैंडसेट डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं। कितने खास हैं ये तीनों स्मार्टफोन आइए जानते हैं... 

Vivo V11 Pro 
इस स्मार्टफोन में 6.41 इंच की Super MOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080 x 2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। पावर के लिए इसमें 3400 mAh की बैअरी दी गई है। इसके अलावा इस फोन में 6 GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोन में 64 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

स्मार्टफोन की रिटेल कीमत 25,990 है वहीं डिस्काउंट के बाद इस फोन को 23,990 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। 
इसके अलावा इस फोन में 16,990 रुपए तक का एक्चेंज ऑफर भी मिल रहा है। Axis बैंक बज क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का एक्सट्रा ऑफ भी मिल रहा है और इसमें 2,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर EMI ऑफ्शन भी उपलब्ध है।

Vivo V11
Vivo V11 की कीमत में भी 1,000 रुपए की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपए है। डिस्काउंट के बाद इस फोन को 19,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की खरीद पर 664 रुपए की शुरुआती कीमत पर EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है।

Vivo Y81i
बजट फोन Vivo Y81i की कीमत में भी कटौती की गई है। इस फोन का रिटेल प्राइज 8,490 रुपए है। लेकिन डिस्काउंट के बाद इस स्मार्टफोन को 7,990 रुपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। 
 

Created On :   3 Feb 2019 6:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story