बतौर गुडविल एंबेसडर, सेवा देना मेरा सौभाग्य: प्रियंका चोपड़ा

बतौर गुडविल एंबेसडर, सेवा देना मेरा सौभाग्य: प्रियंका चोपड़ा

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास को यूनिसेफ के गुडविल एंबेसडर फॉर चाइल्ड राइट्स के लिए परोपकारी कार्य करने को लेकर डैनी काये ह्यूमेनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यहां बुधवार को 15वें वार्षिक यूनिसेफ स्नो फ्लैक बॉल में अवॉर्ड दिया गया।

वहीं प्रियंका ने इंस्टाग्राम के जरिए इस अवॉर्ड की अहमियत बताई। प्रियंका ने लिखा कि मैं उन लोगों के अथक प्रयासों और काम के प्रति प्रतिबद्धता के लिए समर्पित हूं, जो हैशटैग यूनिसेफ के लिए काम करते हैं। मुझे इस सफर का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद। आपके गुडविल एंबेसडर के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सौभाग्य है।

अभिनेत्री ने आगे लिखा कि विशेष धन्यवाद गीतांजलि मास्टर, यूनिसेफ इंडिया, मरिस्सा बकनॉफ, मेरे यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर चीफ, हेनरीटा एच. फोरे, यूनिसेफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, केरिल र्स्टन, यूनिसेफ यूएसए अध्यक्ष और सीईआई और पेर्टी गोर्निजका, यूनिसेफ डिप्टी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मेरे टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद जो उन्होंने मेरा निरंतर समर्थन किया। 

वहीं निक जोनास ने अपनी पत्नी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उन पर गर्व है।

Created On :   6 Dec 2019 5:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story