ममता की रैली में नहीं जाएंगे राहुल गांधी, मायावती के जवाब का इंतजार

Rahul and sonia gandhi will not attend the rally of mamata banerjee
ममता की रैली में नहीं जाएंगे राहुल गांधी, मायावती के जवाब का इंतजार
ममता की रैली में नहीं जाएंगे राहुल गांधी, मायावती के जवाब का इंतजार
हाईलाइट
  • 19 जनवरी को होने वाली है रैली
  • विपक्ष के सभी नेताओं को भेजा गया था निमंत्रण
  • शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखी जा रही रैली

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के पहले एक तरफ विपक्षी पार्टियां गठबंधन को मजबूत करने की कोशिशों में लगी हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की 19 जनवरी को होने वाली रैली में शामिल न होने का फैसला लिया है। 

तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी की रैली में विपक्ष के सभी नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है, जिसके बाद कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे को रैली में भेजने का निर्णय लिया है। ममता बनर्जी की इस रैली को विपक्ष के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है। 

टीएमसी प्रमुख ने अपनी रैली में यूपीए चीफ सोनिया गांधी को भी न्यौता भेजा था, लेकिन एक महीने तक कोई जवाब न देने के बाद उन्होंने रैली में शामिल होने में असमर्थता जता दी। ममता ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को भी निमंत्रण भेजा था, जिसका उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

जानकारों की मानें तो पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का नेतृत्व नहीं चाहता है कि राहुल गांधी और ममता बनर्जी एक मंच साझा करें, इसके बाद ही राहुल और सोनिया गांधी ने रैली में शामिल न होने का निर्णय लिया है।

Created On :   16 Jan 2019 8:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story