Xiaomi Redmi Note 6 Pro की सेल आज से, जानें खासियत

Xiaomi Redmi Note 6 Pro की सेल आज से, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi Redmi का लंबे समय से चर्चा में रहा नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में चार कैमरे दिए गए हैं। इसकी सेल 23 नवंबर यानी आज से Flipkart, Mi स्टोर और Mi होम रिटेल स्टोर पर होगी। बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 13,999 रुपए से शुरु होती है। Black Friday के मौके पर कंपनी द्वारा इस फोन पर बड़े डिस्काउंट की बात कही गई है।

आॅफर
Redmi Note 6 Pro को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही वेरिएंट्स पर 1,000 रुपए की छूट दी गई है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्डधारकों को 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इस फोन पर रिलायंस जियो यूजर्स को 6TB डाटा और 2,400 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। हालांकि इसके लिए कंपनी की अपनी शर्तें हैं। 

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2280 पिक्सल का रिज्यूलेशन देती है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वहीं डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.9, LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकंडरी 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें डुअल कैमरा मिलता है। इसमें प्राइमरी 20 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर शामिल है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन  Android 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई 10 पर काम करता है। इसमें 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी
इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन दिया गया है। इसके अलावा इसमें  एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप, आईआर ब्लास्टर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है। 

Created On :   23 Nov 2018 5:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story