48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 7, जानें खासियत

Redmi Note 7 launch with 48 megapixel camera, learn specialty
48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 7, जानें खासियत
48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 7, जानें खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Redmi Note 7 स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को कंपनी ने अपने नए सब-ब्रांड Redmi के तहत पेश किया है। इसी के साथ Redmi सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि Xiaomi ने हाल ही में Redmi को एक अलग सब-ब्रांड बनाया है। यह स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। Redmi की Note 7 सीरीज के तहत पेश किए गए इस फोन के बैक में ग्लास डिजाइन दी गई है। 

इस हैंडसेट की बिक्री 14 जनवरी 2019 से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार चीनी मार्केट में कंपनी द्वारा Redmi Note 7 पर 18 महीने की वॉरंटी दी जा रही है। इसी के साथ कंपनी ने Redmi Note 7 Pro की भी घोषणा की है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को चाइनीज न्यू इयर के बाद लॉन्च किया जाएगा। 

कीमत 
3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन है। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,399 युआन रखी गई  है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपए से शुरू होकर 14,000 रुपए तक हो सकती है। 

डिस्प्ले 
Redmi Note 7 में 6.3 इंच फुल HD+ की वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 2340 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI फीचर्स और पोट्रैट मोड दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस हैंडसेट में तीन रैम विकल्प 3GB, 4GB और 6GB दिए गए हैं। वहीं इंटरनल स्टोरेज क्षमता में भी 32GB व 64GB का विकल्प दिया गया है। Redmi Note 7 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
इस फोन में पावर के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। 

Created On :   10 Jan 2019 9:04 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story