17 महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, घटकर हुई 2.33 %

Retail inflation hits 16-month low on Lower Food And Fuel Prices
17 महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, घटकर हुई 2.33 %
17 महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, घटकर हुई 2.33 %
हाईलाइट
  • खाने-पीने का सामान सस्ता होने के चलते खुदरा महंगाई दर 17 महीने के निचले स्तर पर आ गई है।
  • पिछले साल नवंबर 2017 में यह 4.88% थी। जबकि अक्टूबर में यह 3.31% थी।
  • (CPI) आधारित महंगाई दर नवंबर 2018 में घटकर 2.33% पर पहुंच गई।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खुदरा महंगाई दर के नवंबर माह के आंकड़े बुधवार को जारी किए गए। खाने-पीने का सामान सस्ता होने के चलते खुदर महंगाई दर 17 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई दर नवंबर 2018 में घटकर 2.33% पर पहुंच गई। पिछले साल नवंबर 2017 में यह 4.88% थी। जबकि अक्टूबर में यह 3.31% थी।

बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर फूड प्राइज इंडेक्स अक्टूबर के 0.86% के मुकाबले -2.61% पर पहुंच गया है। ईंधन और बिजली की महंगाई दर अक्टूबर के 8.55% के मुकाबले घटकर 7.39% हो गई। हाउसिंग इंफ्लेशन अक्टूबर में 6.55% था जो नवंबर में घटकर 5.99% पर पहुंच गया। सब्जियों की महंगाई दर -8.06% से घटकर -15.59% हो गई। अक्टूबर के 3.55% की तुलना में नवंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर घटकर 3.53% हो गई। दालों की महंगाई दर -10.28% के मुकाबले -9.22% हो गई।

क्या होता है CPI इंडेक्स?
CPI यानि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक। यह रिटेल महंगाई का इंडेक्स है। रिटेल महंगाई वह दर है, जो जनता को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। यह खुदरा कीमतों के आधार पर तय की जाती है। भारत में खुदरा महंगाई दर में खाद्य पदार्थों की हिस्सेदारी की करीब 45% है। दुनिया भर में ज्यादातर देशों में खुदरा महंगाई के आधार पर ही मौद्रिक नीतियां बनाई जाती हैं। 

Created On :   12 Dec 2018 5:32 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story