रोड एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत

road accident: seven members of a family died
रोड एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत
रोड एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत

डिजिटल डेस्क, जलगांव। चालीसगांव से पांच किलोमीटर दूर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई और दो बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भर्ती किया गया है। सोमवार रात परिवार पर कहर बनकर टूटी, 1 बजे रांजणगांव फाटे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान ऑटो में सवार होकर बेटे को अस्पताल ले जा रहे चव्हाण परिवार के 5 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। जब्कि परिवार के 2 सदस्य जो ऑटों के पीछे बाईक से आ रहे थे, ट्रक की चपेट में आ गए, दोनो ने भी वहीं दम तोड़ दिया।  

इलाके में पसरा मातम

राष्ट्रीय महामार्ग 211 पर हुए हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है। बोढरे गांव के मितेश चव्हाण, उम्र 17 साल की तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उसकी मां शीलाबाई चव्हाण सहित रिश्तेदार मिथुन रुमदेव चव्हाण (25), शुभम तुकाराम चव्हाण (17), ऑटो चालक पंडित बापू जाधव (55) हादसे के शिकार हुए। वहीं पीछे बाइक से आ रहे मितेश के पिता नामदेव चव्हाण (42) और उनका भतीजा राजेंद्र चव्हाण (42) की दर्दनाक मौत हुई। 

घायलों की हालत चिंताजनक

धुलिया से औरंगाबाद जा रहे ट्रक एम.एच.18, बीए 9990 ने वाहनों को जोरदार टक्कर मारी । जिससे वाहन चालक नियंत्रण खो बैठे। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल मीनाबाई चव्हाण (45) का धुलिया अस्पताल और मयूर चव्हाण (15) का चालीसगांव के निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हालांकि उनकी हालत चिंताजनक बनी है। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक राजीव देशमुख, पूर्व जि.प. सदस्य राजेंद्र वाडीलाल राठौड़ अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Created On :   17 Oct 2017 3:48 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story