भारत में लॉन्च हुआ 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9, जानें कीमत

भारत में लॉन्च हुआ 4 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A9 (2018) लॉन्च कर दिया है। यह दुनिया का पहला चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। बात करें कीमत की तो भारत में इसकी कीमत 37,999 रुपए से शुरू होती है। 

इसके 6GB  रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 36,990 रुपए रखी गई है। वहीं 8GB रैम/ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 39,990 रुपए है। इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी। 

डिस्प्ले 
इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच FHD+ Super Amoled डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1080x2220 पिक्सल है।​ डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे दिए गए हैं, जो फोटोग्राफी के लिए खास हैं। इनमें अपर्चर f/1.7 के साथ 24 MP ऑटोफोकस सेंसर, अपर्चर f/2.4 के साथ 10 MP टेलीफोटो सेंसर, अपर्चर f/2.4 के साथ 8 MP सेंसर और अपर्चर f/2.2 के साथ 5 MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर f/2.0 के साथ 24 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम व 8 GB रैम का विकल्प मिलेगा। इसमें 128 GB की स्टोरेज क्षमता दी गई है, माइक्रोएसडी की सहायता से इसे 512 GB तक के बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसमें 2.2 गीगाहर्ड्ज और 1.8 गीगाहर्ड्ज का क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी 
इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, USB- टाइप-सी, NFC, GPS और GLONASS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में सैमसंग पे का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक्सीलेरोमाटर, जायरोस्कोप सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर व आरजीबी लाइट सेंसर दिए गए हैं।

सुरक्षा 
सुरक्षा के लिए बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यह फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है। 

बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 3800mAh बैटरी दी गई है। 

कलर 
यह स्मार्टफोन तीन कलर आॅप्शन Caviar Black, Lemonade Blue, and Bubblegum Pink कलर में उपलब्ध होगा। 

Created On :   19 Nov 2018 9:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story