भारतीय शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक दिन 38,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स

Sensex and Nifty are trading on Thursday at the highest level. The Sensex today crossed the 38,000 mark.
भारतीय शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक दिन 38,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स
भारतीय शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक दिन 38,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स
हाईलाइट
  • 38
  • 000 के पार पहुंचा सेंसेक्स।
  • निफ्टी भी 11
  • 500 के करीब रहा।
  • भारतीय शेयर मार्केट के लिए ऐतिहासिक दिन।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को अब तक सबसे ऊंचे स्तर पर पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही 38,000 के पार पहुंच गया और निफ्टी भी 11,500 के करीब रहा। सेंसेक्स भारी उछाल के बाद गिरकर वापस 37995 पर ट्रेड कर रहा था। गुरुवार को बजार में भारी उछाल का मुख्य कारण कारण ICICI बैंक का शेयर रहा। ICICI बैंक का शेयर 3 प्रतिशत बढ़कर 328 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। वहीं तरफ मारुति के शेयर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई, मारुति का शेयर 9,118 पर ट्रेड कर रहा था। 


Created On :   9 Aug 2018 9:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story