देखें ऐसा है शिखर धवन का जीत के लिए जूनून और खून में उबाल

देखें ऐसा है शिखर धवन का जीत के लिए जूनून और खून में उबाल
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में होगा
  • धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काफी फिटनेस फ्रीक हैं। वह आए दिन अपनी वर्कआउट विडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं। उन्होंने सोमवार को अपने टि्वटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "जीत की खातिर बस जूनून चाहिए; जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए; ये आसमां भी आयेगा ज़मीं पर; बस इरादों में जीत की गूंज चाहिऐ।" #जीत #passion #MondayMotivation। इस विडियो में वह वेटलिफ्टिंग और हाई जम्प करते दिखाई दे रहे हैं। धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरु होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। वह इस सीरीज के लिए इन दिनों जमकर प्रैक्टिस और वर्कआउट भी कर रहे हैं।

इस वीडियो से पहले धवन ने रविवार को टि्वटर पर एक विडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार की मद्द करने के लिए देशवासियों से अपील की है। वीडियो शेयर करते हुए धवन ने लिखा, हम उन परिवारों का नुकसान कभी नहीं भर सकते, लेकिन इतना तो हम कर ही सकते हैं के जिससे जितना बन पड़े, उतना जरूर करें। जय हिंद। धवन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों के परिवार के लिए कुछ रकम डोनेट की है। हालांकि, उन्होंने मदद के लिए कितनी राशि दी है, इसका खुलासा नहीं किया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही 2 मैचों की T-20 सीरीज और 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि दिनेश कार्तिक को T-20 सीरीज की स्क्वॉड में तो शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में होगा। 

T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कडेंय

पहले दो ODI मैचों के लिए  भारतीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल

आखिरी तीन ODI मैचों के लिए भारतीय टीम 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत 

Created On :   18 Feb 2019 7:38 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story