Suzuki की नई V-Strom 650XT ABS लॉन्च, जानें कीमत...

Suzuki की नई V-Strom 650XT ABS लॉन्च, जानें कीमत...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd ने अपनी नई बाइक V-Strom 650XT ABS 2019 को लॉन्च किया। बाइक V-Strom 650XT ABS को नए ग्राफिक्स और हेजार्ड लाइट्स और साइड रिफ्लेक्टर्स से अपडेट किया गया है। नए अपडेट के बावजूद बाइक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपए है। 

इंजन
Suzuki  V-Strom 650XT ABS दो कलर ऑप्शन चैंपियन येलो और पर्ल ग्लेशियर व्हाइट में मिलेगी। बाइक में 90 डिग्री में रेजिन कोटेड पिस्ट और चार स्ट्रेक, लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी के साथ 645 सीसी वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 70 bhp का पावर और 68 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

एनालॉग और डिजिटल फीचर
V-Strom 650XT ABS में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गियर पोजिशन और स्पीडोमीटर के लिए बड़ा एनालॉग टैकोमीटर और डिजिटल रीडआउट फीचर है। डिजिटल ओडमीटर में घड़ी, ईंधन, तापमान, बैटरी वोल्टेज, ईंधन का इस्तेमाल पता चल जाएगा।

टायर होंगे कंट्रोल
नए V-Strom में ट्यूबलेस टायर वायर-स्पोक वाले पहिए हैं। पहिए का आकार आगे वाले 19 इंच और पीछे वाला 17 इंच का है। बाइक का एडवांस फीचर फ्रंट और रियर दोनों को कंट्रोल कर सकता है। एडवांस फीचर में बाइक की स्पीड, टायर में कोई परेशानी, गियर की स्थिति नियंत्रित करती है। V-Strom 650XT  में 310 मिमी डायमीटर के दो डिस्क दिए है। जिसमें आगे की तरफ दो पिस्टन कैलिपर्स और पीछे सिंगल पिस्टन कैलिपक के साथ 260 मिमी मीटर का सिंगल डिस्क है। कंपनी का दावा है कि कॉम्पैक्ट और लाइव-वेट ABS को अगली जनरेशन के लिए एडवांस सेटिंग्स के साथ अपग्रेड किया गया है। बाइक का वजन 216 किलोग्राम है। इसमें 20 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक है। 

Kawasaki से सीधा मुकाबला
Suzuki  V-Strom 650XT ABS का सीधा मुकाबला Kawasaki से है। Kawasaki की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। बाइक में 650 cc का ट्विन सिलेंडर इंजन है, जो 68 bhp का पावर और 64 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। Kawasaki बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में ABS भी दिया गया है। बाइक में 41 mm का टेलिस्कोपिक फोर्क दिया है। इसका पिछला शॉकअप मोनोशॉक सैटअप है, जो रिमोट स्प्रिंग अडजस्टेबल प्रीलोड के साथ आता है। 


 

Created On :   29 Jan 2019 5:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story