एशियन गेम्स में एक बार फिर होगा क्रिकेट का धमाल

एशियन गेम्स में एक बार फिर होगा क्रिकेट का धमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2022 में होने वाले एशियन गेम्स में टी-20 क्रिकेट को एक बार फिर शामिल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता ने सोमवार को दी है। अब 2022 में चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में एशिया महाद्वीप की टीमें टी-20 क्रिकेट में हिस्सा ले सकती हैं। एशियन गेम्स में इससे पहले टी-20 क्रिकेट को 2010 और 2014 में शामिल किया गया था, लेकिन 2018 में इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया था। 19वें एशियन गेम्स चीन के झीजियांग प्रांत की राजधानी हांगझाऊ में 10 सितंबर 2022 से 25 सितंबर 2022 तक होंगे। चीन में इससे पहले 1990 में बीजिंग और 2010 में ग्वांगझू में एशियन गेम्स हुए थे। 

भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, T-20 फॉर्मेट क्रिकेट (महिला-पुरुष) को एशियन गेम्स 2022 के लिए शामिल कर लिया गया है। अब भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को पत्र लिखेगा। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम इन खेलों में हिस्सा लेगी या नहीं इस पर BCCI का फैसला आना बाकी है। भारत ने इससे पहले 2010 और 2014 के एशियन गेम्स के टी-20 क्रिकेट में भाग नहीं लिया था। तब BCCI ने बिजी शेड्यूल होने की बात कहकर भारतीय टीम को एशियन गेम्स के टी-20 क्रिकेट में भाग लेने से इनकार कर दिया था। 

हालांकि एशियाई खेलों के अगले टूर्नमेंट के आयोजन में अब काफी समय है और ऐसे में भारतीय टीम के प्रतिनिधित्व पर चर्चा करने के लिए BCCI को काफी समय मिलेगा। भारत को छोड़कर श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे रेग्यूलर क्रिकेट खेलने वाले देश इन खेलों में हिस्सा ले चुके हैं। 2014 में श्रीलंका ने पुरुष और पाकिस्तान ने  महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीते थे, जबकि 2010 में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने गोल्ड जीता था। 
 

Created On :   4 March 2019 7:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story