Porsche ने इंडिया में लॉन्च की नई 911 GT2 RS, जानें खूबियां

The Porsche launches new 911 GT2 RS in India At Rs 3.88 crore.
Porsche ने इंडिया में लॉन्च की नई 911 GT2 RS, जानें खूबियां
Porsche ने इंडिया में लॉन्च की नई 911 GT2 RS, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रफ्तार के दीवानों के लिए खुशखबरी है। आखिरकार वो वक्त आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था। इंडिया वो कार सुपरकार लॉन्च हो गई जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पार्श ने अपनी स्पोर्ट्स कार 911 GT2 RS इंडिया में लॉन्च कर दी है। यह कंपनी के अबतक की सबसे तेज रफ्तार कार है। इंडिया में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपये है। ये कार लिमिटेड नंबर्स में ही बनाई जाएगी। लेकिन कार की दुनिया भर में डिमांड है। ऐसे में ये कार 911 रेंज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक बन गई है।

 

 

Porsche 911 GT2 RS में 3.8 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड फ्लैट-सिक्स इंजन लगाया गया है।  ये इंजन 686 BHP पावर और 750 पीक टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 किमी. की रफ्तार पकड़ने में कार को महज 2.8 सेंकड का समय लगता है। वहीं कार की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इतने बड़े और शक्तिशाली इंजन होने के बाद भी कार 8.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जोकि काबिल ए तारीफ है। दमदार इंजन के साथ जुगलबंदी के लिए कंपनी ने इस कार में पॉ़र्श PDK डुअल क्लच 7 स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो ऑटो और मैन्युअल दोनों मोड पर काम करने के लिहाज से बनाया गया है।

 


यूके में Porsche 911 GT2 RS की कीमत करीब 3 लाख डॉलर है। ये कंपनी की पहली कार नहीं जिसे GT वेरिएंट में उतारा गया  है। इससे पहले साल 1993 में 993 वेरिएंट को पहली बार GT मॉडल में उतारा गया था। इसके बाद भी दूसरी कारों को GT2 वेरिएंट में पेश किया जाता रहा है। 911 की 997 जनरेशन को साल 2010 में GT2 वेरिएंट में पेश किया गया था। याद रहे कि पार्श 911 GT2 RS पहले ही रोड लीगल कार की सबसे तेज लैप टाइमिंग का रिकॉर्ड बना चुकी है।
 

Created On :   13 July 2018 3:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story