खदान धंसने से 3 बच्चों की मौत, गांव में शोक का महौल

three children died due to mud sliding in the mine during mud digging
खदान धंसने से 3 बच्चों की मौत, गांव में शोक का महौल
खदान धंसने से 3 बच्चों की मौत, गांव में शोक का महौल

डिजिटल डेस्क, दमोह। मिट्टी खोदने गए पांच बच्चों में से 3 की मौत खदान धंसने से हो गई। बच्चों को दबा देख मौके पर चीख पुकार मच गई और क्षेत्र में शोक का महौल व्याप्त हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया और मामला विवेचना में लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चे अपने अन्य साथियों के साथ मिट्टी खोदने गए थे। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि पथरिया थाना अंतर्गत ग्राम बोतराई में बुधवार की सुबह 5 बच्चे मिट्टी खोदने के लिए खेत पर गए हुए थे।  उन्होंने बताया कि 3 बच्चे खदान के अंदर मिट्टी खोज रहे थे तथा दो बच्चे वही मिट्टी बाहर भर रहे थे, इसी दौरान अचानक मिट्टी खोदते समय खदान में बड़ा गड्ढा हो गया जिस कारण से तीनों बच्चे गड्ढे के अंदर गिर गए। गड्ढा में गिरने के कारण बच्चों की मौत हो गई। एसपी ने बताया कि जैसे ही यह घटना ऊपर मिट्टी भर रहे दो बच्चों ने देखी दौड़कर इस बात की जानकारी गांव में चिल्लाते हुए दी।

बच्चों की आवाज सुनते ही ग्रामीण डर गए कि कोई बड़ा हादसा हो गया है। गांव एवं परिवार के लोग शीघ्र ही घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया लेकर आए जहां डॉक्टरों ने इन तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों में नर्मदा पुत्र खुमान अहिरवार 10 वर्ष आकाश पुत्र शालिगराम अहिरवार 12 वर्ष एवं राजकुमार पुत्र नंदू अहरवाल 15 वर्ष  बताए जा रहे हैं।  घटना की जानकारी लगते ही पथरिया टीआई राजेश मिश्रा सहित पुलिस बल स्थल पर पहुंच गया जहां पर उन्होंने जांच प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन द्वारा सावधानी नहीं बरती जाती है, जिसके कारण हादसे हो रहे हैं। खदान में इतने कम आयु के बच्चों का काम करना प्रतिबंधित है, लेकिन परिजन बच्चों को मिट्टी खोदने के लिए भेज देते हैं। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी बिंदु सामने आएंगे,उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   17 Oct 2018 7:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story