ईटानगर में बोले PM मोदी: अरुणाचल के विकास से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ईटानगर में बोले PM मोदी: अरुणाचल के विकास से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ईटानगर में बोले PM मोदी: अरुणाचल के विकास से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
ईटानगर में बोले PM मोदी: अरुणाचल के विकास से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
हाईलाइट
  • असम
  • अरुणाचल और त्रिपुरा जाएंगे मोदी
  • कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
  • भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान का भी करेंगे लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर का दौरा किया। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में विकास कर यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। पीएम शनिवार को पूर्वोत्तर के 3 राज्यों का दौरा करेंगे। इसके बाद वो त्रिपुरा के अगरतला का दौरा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी में आईजी पार्क में परियोजनाओं की श्रृंखला का शिलान्यास करेंगे। मोदी ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट की आधार शिला रखेंगे। पीएम अरुणाचल प्रदेश के जोट में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान की आधारशिला भी रखेंगे।

पीएम मोदी अरुणाचल में सिला सुरंगा के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे, जिससे आम लोगों के साथ सुरक्षा बलों को तवांग घाटी जाने में आसानी होगी। यहां 110 मेगावॉट के जलविद्युत संयंत्र और दोबारा विकसित किए गए अरुणाचल के तेजु हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। यहां 50 तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य केंद्रों का भी उद्घाटन किया जाएगा।

 

LIVE UPDATES

11.20 AM : ईटानगर में मोदी ने कहा, अरुणाचल के मजबूत होने से पूरे देश को मजबूती मिलेगी।

11.15 AM : अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 

 

Created On :   9 Feb 2019 3:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story