US Open 2018: सेरेना विलियम्स और वर्ल्ड नंबर 1 नडाल सेमीफाइनल में पहुंचे

US Open 2018: Serena Williams and Rafael Nadal set for hot semifinals
US Open 2018: सेरेना विलियम्स और वर्ल्ड नंबर 1 नडाल सेमीफाइनल में पहुंचे
US Open 2018: सेरेना विलियम्स और वर्ल्ड नंबर 1 नडाल सेमीफाइनल में पहुंचे
हाईलाइट
  • 7 सितंबर को सेमीफाइनल में सेरेना सेवोस्तोवा से भिड़ेंगी।
  • सेमीफाइनल में नडाल और डेल पोत्रो आमने-सामने होंगे।

डिजिटल डेस्क,न्यूयॉर्क। अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बुधवार को यूएस ओपन महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला लताविया की एनस्तासिया सेवोस्तोवा से 7 सितंबर को होगा। सेरेना ने 1 घंटे 26 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-4, 6-3 से हराया। 

इसके अलावा दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका की स्लोन स्टोंस को सेवोस्तोवा ने हराया। दुनिया की तीसरी नंबर की खिलाड़ी स्लोन को 15वीं वरीयता प्राप्त सेवोस्तोवा ने 2-6, 3-6 से मात देकर सेमिफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले सेरेना ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल में एस्टोनिया की काई कनेपी को हराकर क्वॉर्टर फाइनल अपनी जगह बनाई थी। इस मुकाबले में सेरेना ने कनेपी को 6-0, 4-6, 6-3 से हराया था।

वहीं पुरुष एकल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो भी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। पोत्रो ने 3 घंटे 31 मिनट तक चले मैच में अमेरिका के जॉन इस्नर को 6-7(5), 6-3, 7-6(4), 6-2 से मात दी। इस दौरान उन्होंने यहां पड़ रही भीषण गर्मी से भी लड़कर मुकाबला अपने नाम किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष एकल के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 1 राफेल नडाल ने 4 घंटे 49 मिनट तक चले मैच में डोमिनिक थीम को 0-6, 6-4, 7-5, 6-7, 7-6, से हराया। अब 8 सितंबर को सेमीफाइनल में नडाल और डेल पोत्रो आमने-सामने होंगे। इससे पहले पोत्रो ने प्री-क्वॉर्टर में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को 6-4, 6-3, 6-1 से हराया था।

Created On :   5 Sep 2018 7:26 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story