Valentine day 2019: हम-तुम चोरी से, बंधे एक डोरी से...

valentine day 2019 special
Valentine day 2019: हम-तुम चोरी से, बंधे एक डोरी से...
Valentine day 2019: हम-तुम चोरी से, बंधे एक डोरी से...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे वक्त के इंतजार के बाद आज वो पल आ ही गया। जब दिल में दबे राज उजागर होंगे। बेजुबां प्रेम की भाषा को जुबां मिलेगी, जो दो अधूरे लोगों को पूरा करेगी। आज वही खास दिन है, जब कपल्स अपनी फीलिंग्स का इजहार कर इस दिन को यादगार बनाएंगे। ये है प्यार का दिन... प्यार के इजहार का दिन, 14 फरवरी! वैलेंटाइन डे। इस दिन को लेकर सभी लोगों की अलग भावनाएं होती हैं। इस दिन को सेली​ब्रेट करने का सबका अपना तरीका होता है। इस खास दिन पर कपल्स एक दूसरे को तोहफे और फूल देकर अपनी फीलिंग शेयर करेंगे। वैसे तो यह पश्चिमी देशों का त्योहार है, लेकिन भारत में भी इसे मनाने का अपना एक तरीका है। 


"वैलेंटाइंस डे’ की शुरूआत

कहा जाता है कि वैलेंटाइन डे का नाम संत वैलेंटाइन की याद में रखा गया है। आप सोच रहे होंगे कि इस प्यारे से दिन का नाम संत के नाम पर? तो हम आपको बता देते हैं। दरअसल, रोम में तीसरी सदी में क्‍लॉडियस नाम के राजा का राज हुआ करता था। क्‍लॉडियस का मानना था कि शादी करने से पुरूषों की बुद्धि खत्म हो जाती है,  इसलिए उसने अपनी पूरी सेना को शादी न करने के आदेश दिए, लेकिन संत वैलेंटाइन ने क्‍लॉडियस के ​इस आदेश का विरोध किया और लोगों को विवाह करने के लिए प्रेरित किया। अपने आदेश का विरोध देख क्‍लॉडियस ने संत वैलेंटाइन को 14 फरवरी सन् 269 को फांसी पर चढ़ा दिया। इसलिए इस खास दिन को उनकी याद में मनाया जाता है। 

ऐसे बनाएं वैलेंटाइन डे को खास

  •  इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करें। 
  •  अपने रूम को वैलेंटाइन थीम पर सजाएं। रेड चादर, रेड बलून, सेलिब्रेशन के​ लिए केक और रेड वाइन। साथ ही पार्टनर को रेड ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। 
  •  अपने पार्टनर को उनकी पसंद की जगह पर ले जा सकते हैं, मूवी पर जा सकते हैं। सा​थ ही एक खूबसूरत डिनर डेट भी प्लान कर सकते हैं।
  •  अगर आप अपने पार्टनर के साथ कुछ पल सुकून के बिताना चाहते है तो उनके साथ किसी नेचर फ्रेंडली जगह पर भी जा सकते हैं। जहां आस पास पानी हो, हरियाली हो, जहां आप दोनों एक दूसरे का हाथ थामे घंटों बैठे रहें। 
  •  इस दिन आप अपने पार्टनर से कपड़े मैच करके भी पहन सकते हैं और उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं। 

कैसा हो गिफ्ट

एक गिफ्ट के पीछे आपकी तमाम ​फीलिंग्स छुपी होती हैं। इन फीलिंग्स का अंदाज-ए-बयां भी कुछ अलग होना चाहिए। अपने पार्टनर को इस दिन स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ अलग अंदाज में गिफ्ट दें।

  •  उस दिन आपका पार्टनर जो भी ड्रेस पहनने वाला हो, उसमें मूवी टिकि​ट्स रख दें। ताकि जब वे ड्रेस पहने तो उन्हें उस ड्रेस की पॉकेट में वो टिकिट​ मिल जाएं, जिसे देखकर वो खुश हो जाएं। 
  •  पार्टनर के ऑफिस बैग में गिफ्ट रख दें ताकि वे ऑफिस जाकर जब अपना बैग खोले तो आपको याद करें।
  •  Hide and Seek टाइप का गिफ्ट प्लान करें। उन्हें अपने गिफ्ट को ढूढ़ने के लिए क्लू दें। जब वे कढ़ी मेहनत के बात गिफ्ट ​ढूढ़ लें तो उसके बाद उनके साथ प्यार का इजहार करें।
  •  अपने पार्टनर के लिए स्क्रैब बुक तैयार करें और पुरानी यादें ताजा करें।
  •  इस दिन अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो वे चीजें गिफ्ट करें जो उनके काम आ सके। जैसे लड़कों को ट्रेक सूट, वॉलेट, शूज या फिर कोई गैजेट्स। वहीं लड़कियों ड्रेसेज, हैंडबैग, वॉच आदि दे सकते है।
  •  आजकल टैटू का बड़ा चलन है। आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के नाम का टैटू भी बनवा सकते हैं।
  •  आप अपने पार्टनर को उनके प्रोफेशन से रिलेटेड ​चीजें भी दे सकते हैं। जैसे अगर आपका पार्टनर पढ़ने का शौकीन है तो उसे किताबें दे सकतें हैं।  

क्या रखें साव​धानियां

वैलेंटाइन डे यह खास दिन कहीं बेकार न हो जाएं। इसलिए इस दिन कुछ साव​धानियां जरूर रखें। 

  •  जब आप अपने पार्टनर के साथ हो तो फोन को साइलेंट रखें और वही कॉल्स अटैंड करें जो जरूरी हो। 
  •  सही ड्रेस का चुनाव करें। ज्यादा फैशनेबल दिखने के चक्कर में अपना कंफर्ट न खोएं। अपने कंफर्ट का ध्यान रखते हुए ही ड्रेस का चुनाव करें। 
  •  डेट के दौरान अपना पूरा ध्यान सिर्फ पार्टनर पर ही रखें, इधर उधर न देखें। 
  •  इस खास दिन पर दुनिया को भूलकर सिर्फ एक दूसरे के बारे में बात करें, किसी सोशल या​ पॉलीटिकल मुद्दे पर नहीं।
  •  पार्टनर की सुने ज्यादा और बोले कम। पहले अपने पार्टनर को बोलने का मौका दें उसके बाद खुद बोलें। 
  •  ऐसा कुछ भी न करें जो आपके पार्टनर को पसंद न हो। अगर आपके पार्टनर को ड्रिंक करना पसंद न हो तो बिल्कुल भी ड्रिंक न करें। 


 

Created On :   13 Feb 2019 9:55 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story