फरवरी-मार्च में होंगे वर्धा की 298  ग्राम पंचायत में चुनाव

village elections will be in 298 gram panchayats in february to march 2019
फरवरी-मार्च में होंगे वर्धा की 298  ग्राम पंचायत में चुनाव
फरवरी-मार्च में होंगे वर्धा की 298  ग्राम पंचायत में चुनाव

डिजिटल डेस्क, वर्धा। आगामी चुनावी को लेकर जिले में अभी से राजनीति गर्मायी हुई है। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ जिले की ग्राम पंचायतों के भी चुनाव होने जा रहे हैं। जिले के कुल 313  में से  298 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इसके लिए आगामी फरवरी से मार्च माह में चुनाव कार्यक्रम नियोजित किया गया है। राजनीतिक पार्टियां उपरोक्त चुनावों की तैयारी में भी जुट गई हैं। बता दें कि वर्धा जिले में कुल  313  ग्राम पंचायतें हैं। इनमें से अधिकांश ग्राम पंचायतों की अवधि मई 2019  में समाप्त हो रही है। इनमें से आष्टी तहसील की 15  ग्राम पंचायत के चुनाव सितम्बर 2018  में करवाए गए।

उल्लेखनीय है कि आर्वी तहसील की 1 ग्राम पंचायत का चुनाव 1 दिसंबर को हुआ। अब बची 298  ग्राम पंचायतों के चुनाव फरवरी-मार्च में होंगे। इनमें वर्धा तहसील की 65  ग्राम पंचायतों में आंजी बड़ी, आमजी, आमला, कामठी, पवनूर, पेठ, पुलई, मांडवा, बेलगांव, तिगांव, बोरगांव, दहेेगांव, लोणसावली, कुरझड़ी, बोदड़, केलापुर, देहगांव स्टेशन, वायफड, धोत्रा रेलवे, निमगांव, पड़ेगांव, सेलसुरा, नालवाड़ी, महाकाल, पवनार, उमरी मेघे, सिंदी मेघे, बोरगांव मेघे, सावंगी मेघे, इंझापुर, कुरझड़ी, बरबड़ी, सेवाग्राम, करंजी भोगे, कुटकी, खरांगणा गोड़े, मांडवगड़, भूगांव, धानोरा, पुजई, मदनी, भानखेड़ा, सावली, तरोडा, येसंबा, गोजी, धोत्रा कासार, सेलुकाटे, नेरी, वायगांव निपानी, वड़ध, सिरसगांव, भिवापुर, सोनेगांव स्टेशन, तलेगांव टालाटुले व एकुर्ली ग्रापं शामिल हैं।

सेलूू तहसील की 37 ग्रापं में होंगे चुनाव
बता दें कि तहसील में मार्च से मई 2019 के दौरान अस्तित्व में आनेवाली तथा कुछ अवधि खत्म होनेवाले ग्रामपंचायतों का चुनाव कार्यक्रम नियोजित किया गया है। इसके लिए 37  ग्राम पंचायतें तय होकर इनकी मतदाता सूची 10 दिसंबर को घोषित की जाएगी। तहसील की 37  में से 31  ग्राम पंचायतों के चुनाव तथा 6  ग्राम पंचायतों में उपचुनाव भी होनेवाले हैं। इसके लिए मतदाता सूची तैयार की गई है। अंतिम सूची 10  दिसंबर तक तैयार होगी। इस पर आक्षेप दर्ज करने के लिए अवधि दी जाएगी। जिस पर विचार भी किया जाएगा।

Created On :   6 Dec 2018 10:36 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story