Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च, इसमें है 32 MP ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरा

Vivo V17 Pro launched in India, it has 32 MP dual popup selfie camera
Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च, इसमें है 32 MP ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरा
Vivo V17 Pro भारत में लॉन्च, इसमें है 32 MP ड्यूल पॉपअप सेल्फी कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया 6 कैमरों वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Vivo V17 Pro है, जो लंबे समय से चर्चा में बना हुआ था। यह दुनिया का पहला फोन है, जिसमें 32 मेगापिक्सल ड्यूल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं इसकी बिक्री 27 सितंबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स और लॉन्च ऑफर्स...

कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Vivo V17 Pro की कीमत 29,990 रुपए रखी गई है, इस कीमत में आपको 8 GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन मिडनाइट ओसियन और ग्लेसियर आइस रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन को आधिकारिक वेबसाइट Vivo eShop, Flipkart, Amazon, Paytm Mall और Tata Cliq से खरीदा जा सकेगा।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो पुराने फोन को एक्सचेंज पर अतिरिक्त 2,000 रुपए की छूट मिलेगी।वहीं HDFC बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा। इसके साथ बिना ब्याज वाले EMI का भी विकल्प भी मिलेगा। इसके अलावा, Bajaj पर 6 महीने की अवधि के लिए जीरो डाउन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। वहीं, Vodafone idea यूजर्स को 50 फीसदी वैल्यू का एश्योर्ड बायबैक मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Vivo V17 Pro में 6.44 इंच की सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.65 फीसदी है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक में AI क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है। यह AI सुपर नाइट मोड के साथ आता है। वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, तीसरा बोके मोड वाला 2 मेगापिक्सल सेंसर और चौथा 2X ऑप्टिकल जूम के साथ 13 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है।

इसके इलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में पॉप-अप सेल्फी मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरे हैं। इसमें एक  32 मेगापिक्सल और दूसरा 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। 

पैलटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड Funtouch OS 9 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Created On :   21 Sep 2019 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story