एशियन गेम्स 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के खेलने पर सस्पेंस

एशियन गेम्स 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के खेलने पर सस्पेंस
हाईलाइट
  • एशियन गेम्स 2018 में उनके खेलने पर संशय।
  • मीराबाई चानू पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से जूझ रही हैं।
  • मुख्य कोच विजय शर्मा ने दी मीराबाई चानू को आराम करने की सलाह।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स 2018 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। वेटलिफ्टिंग वर्ल्‍ड चैंपियन मीराबाई चानू फिलहाल पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उनके एशियन गेम्स में भाग लेने पर संशय बना हुआ है। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन की इस समस्या को देखते हुए मुख्य कोच विजय शर्मा ने उनका नाम वापस लेने का सोचा है।

भारत के मुख्य कोच विजय शर्मा ने मीराबाई चानू को आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि चानू को एशियन गेम्स की जगह इस साल नवंबर में होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर पर ध्यान देना चाहिए। मीराबाई चानू मई से ही पीठ में दर्द की समस्या से जूझ रही हैं। पिछले सप्ताह कुछ राहत मिलने के बाद उन्होंने एक बार फिर प्रेक्टिस शुरु की, लेकिन अब उन्हें फिर से दर्द शुरु हो गया है। वे अभी नियमित अभ्यास से भी दूर हैं।

विजय ने कहा कि हम चोट के बढ़ने का खतरा मोल नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा, "मैंने महासंघ को रिपोर्ट भेज दी है। अब उन्हें फैसला लेना है कि चानू खेलेगी या नहीं। मेरे विचार से ओलंपिक क्वालिफायर एशियन गेम्स से ज्यादा जरूरी है और चानू को उसपर ध्यान देने की जरूरत है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके लिगामेंट में छोटी चोट है जो कि एमआरआई और सिटी स्कैन में नहीं दिख रही। वहीं इंडियन रेस्लिंग फेडरेशन के सचिव सहदेव यादव ने कहा कि चानू को लेकर गुरुवार तक फैसला दे दिया जाएगा।

बता दें कि एक नवंबर से वर्ल्ड चैम्पियनशिप शुरू होना है। यह इस साल ओलिंपिक क्वालिफायर के लिए पहली प्रतियोगिता होगी। इन खेलों में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही मीराबाई के हटने से भारत को बड़ा झटका लगेगा। मणिपुर की इस खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 48 किलो भार वर्ग में 194 (85किग्रा+109किग्रा) का भार उठाकर गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स में नेशनल रिकॉर्ड बनाते हुए मीराबाई ने 196 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।

Created On :   6 Aug 2018 6:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story