पति की हत्या में पत्नि की हो सकती है गिरफ्तारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल

Woman detained for killing her husband by poisoning in mumbai
पति की हत्या में पत्नि की हो सकती है गिरफ्तारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल
पति की हत्या में पत्नि की हो सकती है गिरफ्तारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली पोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे कल्याण इलाके में पत्नी द्वारा पति को जहर देकर मारने का एक मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक की पत्नी वृषाली सांलुखे शक के दायरे में हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वृषाली व जगदीश का विवाह पिछले साल हुआ था। दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक-ठाक नहीं चल रहा था। घर में पति की मौत के बाद वृषाली ने पुलिस को जगदीश की मौत की जानकारी दी थी। इस दौरान  वृषाली ने पुलिस को बताया कि उसके घर में चोर घुस गए थे जिन्होंने उसके पति की हत्या की है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साबित हुआ है कि जगदीश को जहर दिया गया था।  

वृषाली से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया था और जगदीश के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि जगदीश की मौत जहर से हुई है और उसके गले पर कई निशान हैं, जो दर्शाते है कि उसका गला घोटा गया है। पुलिस को शक है कि वृषाली ने खाने में जहर मिलाकर अपने पति को दिया है। इस बारे में सहायक पुलिस आयुक्त अनिल पवार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर हमने वृषाली से कई बार पूछताछ की है। इस दौरान वृषाली से मिले जवाब हमे ठीक नहीं लगे हैं। इसलिए अब हम उसके खिलाफ जल्द ही अपने पति की हत्या मामला दर्ज करेंगे। इसके अलावा हम इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि कोई और तो इस मामले में वृषाली के साथ शामिल नहीं है।

Created On :   10 March 2019 8:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story