Xiaomi Mi A2 की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती, जानें फीचर्स

Xiaomi Mi A2 smartphone Price cut 5000 in India, learn new price
Xiaomi Mi A2 की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती, जानें फीचर्स
Xiaomi Mi A2 की कीमत में 5,000 रुपए की कटौती, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi A2 की कीमत में एक बार फिर से कटौती कर दी है। कटौती 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 11,999 रुपए हो गई है। यह कीमत लॉन्च के वक्त तय कीमत से 5,000 रुपए कम है। जबकि इसका 6GB रैम वेरिएंट अभी भी पुरानी कीमत (15,999) रुपए में बेचा जा रहा है। कीमत में कटौती की यह जानकारी Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर Manu Jain ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।

बता दें कि Xiaomi Mi A2 कंपनी का सेकंड जनरेशन एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन है। कंपनी ने भारत में Mi A2 को बीते वर्ष अगस्त में 16,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं इसके 6GB रैम वेरिएंट को सितंबर में 18,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत में पहले भी कटौती की जा चुकी है।

Xiaomi Mi A2 की कीमत में इस भारी कटौती के बाद इसे 11,999 रुपए में mi.com और Amazon इंडिया के जरिए खरीदा जा सकता है। जबकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर अभी भी यह स्मार्टफोन पुरानी कीमत पर बेचा जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच की FHD+ डिस्प्ले है जो 1080x2160 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। 

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें f/1.75 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और f/1.75 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

इस फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 3,000mAh बैटरी दी गई है, जो कि  क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें स्नैपड्रैगन 660SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

Created On :   12 March 2019 7:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story