एमपी चुनाव 2023: वादा खिलाफी कांग्रेस का चरित्र : प्रहलाद

वादा खिलाफी कांग्रेस का चरित्र : प्रहलाद
  • 17 नवंबर को एमपी में चुनाव
  • केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने विगढ़ में राहुल पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, कटनी। ओबीसी वोट बैंक को साधने केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को जिले के बहोरीबंद एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो सभाएं कीं और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बहोरीबंद के बाकल में बस स्टैंड पर आयोजित सभा में केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि वादा खिलाफी करना कांग्रेस का चरित्र है। तुष्टीकरण में वह अंधी हो चुकी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कमलनाथ थके-हारे नेता हैं जो दो किलोमीटर भी पैदल नहीं चल सकते लेकिन फोटो लगाकर वोट मांग रहे हैं।

विगढ़ में राहुल पर साधा निशाना

विजयराघवगढ़ के ग्राम हरैया में आयोजित जनसभा में केन्द्रीय मंत्री पटेल ने राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए कहा कि वे जातिगत जनगणना की मशाल लेकर घूम रहे हैं पर उन्हें अपनी ही जाति पता नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मातृशक्ति, गरीबों, दिव्यांगों के आंसू पोंछने का काम किया है। जलशक्ति मिशन में घर-घर शुद्ध पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। भाजपा ने हर वर्ग का कल्याण किया है।

Created On :   1 Nov 2023 8:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story