लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव आयोग की ऐतिहासिक जब्ती, वोटिंग से पहले ही वसूले 4658 करोड़, तमिलनाडू कैश तो गुजरात ड्रग्स में अव्वल

चुनाव आयोग की ऐतिहासिक जब्ती, वोटिंग से पहले ही वसूले 4658 करोड़, तमिलनाडू कैश तो गुजरात ड्रग्स में अव्वल
  • लोकसभा चुनाव के इतिहास में चुनाव आयोग की सबसे बड़ी जब्ती
  • 1 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक कुल 4658 करोड़ की जब्ती
  • तमिलनाडू कैस जब्ती में टॉप पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए राजनीतिक दल और उम्मीदवार किस तरह पैसों का इस्तेमाल करते हैं उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के इतिहास की सबसे बड़ी जब्ती की है। आयोग ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 1 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक चेकिंग के दौरान देश भर में 4658.13 करोड़ अवैध रुपये वसूले गए हैं। इनमें कैश के अलावा सोना-चांदी, शराब, ड्रग्स और अन्य कीमती सामान शामिल है। बता दें कि ये लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में सबसे बड़ी जब्ती है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आंकड़ा 3457 करोड़ रुपये था।

आयोग के मुताबिक 4658 करोड़ में से 395.39 करोड़ कैश, 489.3 करोड़ शराब, 395.39 करोड़ ड्रग्स, 489.3 करोड़ कीमती समान और 1142.49 करोड़ मुफ्त के सामान हैं। इस तरह कैश और अन्य समानों को मिलाकर रोजना करीब 100 करोड़ रुपये चुनाव आयोग द्वारा सीज किये जा रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, 'ऐसे में जब 2024 के आम चुनाव की प्रक्रिया जारी है, आयोग देश में लोकसभा चुनाव के 75 वर्षों के इतिहास में सबसे अधिक जब्ती करने की राह पर है।'

कर्नाटक शराब और तमिलनाडू कैश जब्ती में अव्वल

आयोग ने सबसे ज्यादा कैस तमिलनाडू से जब्त किया है। आयोग के मुताबिक तमिलानडू से सबसे अधिक 53 करोड़ रुपये कैश के रूप में जब्त किये गए हैं। इसके बाद तेलंगाना (49 करोड़), महाराष्ट्र (40 करोड़), कर्नाटक (35 करोड़) और राजस्थान (35 करोड़) का नंबर आता है। वहीं शराब जब्ती की बात करें तो इसमें पहला नाम कर्नाटक का है। यहां से सबसे ज्यादा 124.3 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। इसके बाद पश्चिम बंगाल (51.7 करोड़), राजस्थान में (40.7 करोड़), उत्तर प्रदेश (35.3 करोड़) और बिहार (31.5 करोड़) में सबसे ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई।

ड्रग्स जब्ती में गुजरात टॉप पर

चुनाव आयोग के मुताबिक कुल जब्ती में 45 फीसदी ड्रग्स और नशीले पदार्थ हैं और इसमें गुजरात पहले नंबर पर है। गुजरात से सबसे ज्यादा करीब 485.99 करोड़ रुपए के नशीले पदार्थ जब्त किये गए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 293.02 करोड़, पंजाब में 280. 81 करोड़, महाराष्ट्र में 213.56 करोड़ और दिल्ली में 189. 94 करोड़ के ड्रग्स बरामद किये गये।

Created On :   15 April 2024 1:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story