लेटर वायरल: मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की विधायक को नहीं दी जा रही जानकारी, पुराना काम बताकर की जा रही आनाकानी

मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की विधायक को नहीं दी जा रही जानकारी, पुराना काम बताकर की जा रही आनाकानी
  • सोशल मीडिया में विधायक राजेश वर्मा का पत्र वायरल
  • विधायक दो बार पत्र लिखने के बाद भी विभाग ने नही दी जानकारी
  • पुराना काम बताकर की जा रही आनाकानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ. राजेश वर्मा के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत स्वीकृत फसल सुरक्षा दीवार एवं सुदूर सडक निर्माण कार्यों के अनुमति आदेश की जानकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर मांगी गई है लेकिन उन्हें आज तक विभाग द्वारा जानकारी उपलब्ध नहीं करवाये जाने से वह काफी नाराज बताये जा रहे हैं।

सोशल मीडिया में विधायक राजेश वर्मा का पत्र वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा दिनांक 4 फरवरी 2024 के माध्यम से वर्ष2021-22 से 2023-24 तक पन्ना जिले में मनरेगा अंतर्गत फसल सुरक्षा दीवार एवं सुदूर सडक निर्माण कार्यों की स्वीकृति हेतु जिला पंचायत स्तर से जारी किए गए अनुमति आदेशों की प्रतियां उपलब्ध कराये जाने का उल्लेख किया गया है साथ ही गुनौर विधानसभा अंतर्गत मात्र प्रचलित कार्यों की सूची भी मांगी गई है लेकिन विधायक दो बार पत्र लिखने के बाद जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है।

इसको पुराना काम बताकर आनाकानी की जा रही है। जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है। उसके मुताबिक तत्कालीन मुख्य कार्यपालन यंत्री बालागुरू के. के कार्यकाल के दौरान मनरेगा अंतर्गत कार्यों को नियम विरूद्ध तरीके से बगैर प्राधिकृत अधिकारी के कार्य स्वीकृत कर आदेश प्रसारित कर भारी-भरकम बजट को ठिकाने लगाने का काम किया गया है।

इनका कहना है

मेरे द्वारा जिला पंचायत के सीईओ को पत्र लिखा गया है लेकिन उनके द्वारा अभी तक जानकारी नहीं दी गई है। पुराने सीईओ के कार्यकाल के दौरान जो गडबडी हुई है इसीलिए यह जानकारी जानबूझकर उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। मैं विधानसभा के माध्यम से यह जानकारी ले लूंगा।

डॉ. राजेश वर्मा, विधायक, विधानसभा क्षेत्र गुनौर

Created On :   22 March 2024 7:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story