भारतीय महिला टीम ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को दी मात

Indian womens team won the World Cup title, defeated England in the final match
भारतीय महिला टीम ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को दी मात
आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 भारतीय महिला टीम ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को दी मात
हाईलाइट
  • भारत ने टूर्नामेंट की अजेय टीम इंग्लैंड को 7 विकटों से मात देकर यह कारनामा किया

डिजिटल डेस्क, पोचेफस्ट्रूम। आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में युवा भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टूर्नामेंट की अजेय टीम इंग्लैंड को 7 विकटों से मात देकर यह कारनामा किया। भारतीय महिला टीम की इस ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाज तीता साधु ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने अपने 4 ओवरों में महज 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही पहली बार भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने किया। इससे पहले सीनियर महिला टीम ने कई मौकों पर फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन आज तक कोई खिताब नहीं जीत सकी थी। 

भारतीय गेंदबाजों के सामने ढेर हुई इंग्लैंड

पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए इस खिताबी मुकाबले की शुरुआत में भारतीय कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए पावरप्ले के अंदर ही इंग्लैंड की कप्तान समेत टॉप तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। भारतीय गेंदबाजों की आक्रमक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम महज 68 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से रयान मैकडोनाल्ड ने सर्वाधिक 19 रनों की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से तीता साधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने 2-2 विकेट चटकाए। 

भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य

महज 69 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को कप्तान शैफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। लेकिन अपनी तेज पारी को शैफाली बड़ी नहीं कर सकी और 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली श्वेता सहरावत भी फाइनल मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ सकी और महज 5 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन शुरुआती दो झटके लगने के बाद सौम्या तिवारी और गोंगड़ी तृषा ने 46 रनों की मैच जीताऊ साझेदारी की। हालांकि जीत से ठीक पहले तृषा 24 रन बनाकर बोल्ड हो गई। लेकिन सौम्या ने 24 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को 7 विकटों से जीत दिलाई।  

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

भारत- शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी तृषा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव। 

इंग्लैंड- ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, निआह फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर।
 

 

Created On :   29 Jan 2023 1:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story