सचिन को सूचीन कहने पर नीशम ने ट्रंप को लिया आड़े हाथ

Neesham lashed out at Trump for calling Sachin a list
सचिन को सूचीन कहने पर नीशम ने ट्रंप को लिया आड़े हाथ
सचिन को सूचीन कहने पर नीशम ने ट्रंप को लिया आड़े हाथ
हाईलाइट
  • सचिन को सूचीन कहने पर नीशम ने ट्रंप को लिया आड़े हाथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम गलत पुकारने पर कहा है कि ट्रंप ने शायद दिग्गज खिलाड़ी का नाम कभी सुना ही न हो। नीशम ने ट्वीट किया, जो पहले नहीं सुना हो उसके गलत उच्चारण के लिए क्यों किसी से नफरत करना, उनसे नफरत करने के और भी ज्यादा कारण हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इस समय भारत दौरे पर हैं। उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप नामक कार्यक्रम में सचिन का नाम गलत पुकारा था। उन्होंने सूचीन कहा था। ट्रंप ने कहा था, यह वो देश है, जहां लोग दुनियाभर के महान खिलाड़ी जैसे सूचीन तेंदुलकर, विराट कोहली की हौसलअफजाई करते हैं।

ट्रंप के इस बयान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्रंप को ट्रोल कर दिया था। आईसीसी ने ट्रंप का वो वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सचिन के नाम का उच्चारण गलत कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर वीडियो का कैप्शन दिया, सच, सच, सैच, सूच, सोच, क्या कोई जानता है?

 

Created On :   25 Feb 2020 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story