Tokyo olympic 2020: चीन के खाते में गया पहला गोल्ड

Tokyo olympic 2020: China bags the first gold medal of Olympic 2020
Tokyo olympic 2020: चीन के खाते में गया पहला गोल्ड
Tokyo olympic 2020: चीन के खाते में गया पहला गोल्ड
हाईलाइट
  • चीन की यांग कियान ने जीता गोल्ड मेडल
  • रूस की अनास्तासिया गालाशिना के खाते में सिल्वर मेडल
  • स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन ने कांस्य पदक जीता

डीजिटल डेस्क। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में चीन की यांग कियान (Yang Quan) ने गोल्ड मेडल जीता है, उन्होंने फाइनल में 251.8 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। तो वहीं स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टन (Nina Kristin) ने 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल में कांस्य पदक जीता है। उनके खाते में 230.6 अंक रहे।

10 मीटर महिला एयर राइफल का सिल्वर मेडल रूस की की अनास्तासिया गालाशिना (Anastasiia Galashina) ने अपने नाम किया। उन्होंने 251.1 के स्कोर से यह मेडल जीता। ब्रॉन्ज मेडल स्विट्जरलैंड की नीना (Nina Christen) के नाम रहा। उन्होंने 230.6 के स्कोर से यह पदक अपने नाम किया।

Created On :   24 July 2021 3:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story