दर्दनाक हादसा: बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां

बहन की शादी का कार्ड बांटने निकले भाई की मौत, मातम में बदली खुशियां
  • सडक़ हादसे में दो मौतें
  • बहन की शादी का कार्ड बांटने आए भाई की मौत
  • देहात थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में बाइक सवार की मौत

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सिवनी से एक युवक छोटी बहन की शादी का कार्ड बांटने छिंदवाड़ा आया था। गुरुवार रात अमरवाड़ा रोड पर राजाखोह के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। बड़े भाई की मौत से दुल्हन बनने की तैयारी कर रही बहन समेत पूरा परिवार सदमे में है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। दूसरी घटना देहात थाना क्षेत्र के रोहनाकला के समीप हुई थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कार्ड देने बहनोई के घर जाते वक्त हुआ हादसा

धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि सिवनी छपारा के ग्राम चिखली गोरखपुर निवासी 38 वर्षीय प्रमोद पिता शंकर बरकड़े की बहन की शादी थी। गुरुवार को प्रमोद बहन की शादी का कार्ड देने बहनोई के घर आ रहा था। राजाखोह के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार प्रमोद को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार प्रमोद की मौके पर मौत हो गई थी।

मातम में बदली शादी की खुशियां

प्रमोद की छोटी बहन की शादी आगामी 9 मई को होने वाली थी। बरकड़े परिवार बेटी शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। पूरा परिवार शादी को लेकर काफी खुश था। गुरुवार को कार्ड बांटने निकले भाई प्रमोद की मौत के साथ शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार मृत

देहात टीआई जीएस उईके ने बताया कि रोहनाकला निवासी 39 वर्षीय फरीद पिता हमीद खान गुरुवार को घर से छिंदवाड़ा जाने निकला था। रोहनाकला के समीप किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार फरीद को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल फरीद को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Created On :   27 April 2024 6:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story