चीन में मालवाहक जहाज पर फंसे भारतीयों की मदद करे सरकार

Government should help Indians stranded on cargo ship in China
चीन में मालवाहक जहाज पर फंसे भारतीयों की मदद करे सरकार
चीन में मालवाहक जहाज पर फंसे भारतीयों की मदद करे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले कुछ महिनों से चीन में मालवाहक जहाज पर फंसे भारतीयों में कई महाराष्ट्र के पालघर के निवासी हैं। बहुजन विकास आघाडी विधायक क्षितिज ठाकुर ने विदेश मंत्री को एक पत्र लिख कर मालवाहक जहाजों पर फंसे 39 भारतीयों की सहायता करने का अनुरोध किया है।  पालघर जिले की नालासोपारा सीट से विधायक ठाकुर ने शुक्रवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे पत्र में दावा किया है कि जहाज एमवी जग आनंद और एमवी अनासतासिया पर फंसे चालक दल के कुछ सदस्य जिले के वसई तालुका के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि जहाज पर फंसे भारतीय अवसाद से ग्रसित हो रहे हैं और उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है। विधायक ने पत्र में कहा कि मैं आपसे निवदेन करता हूं कि तत्काल इस मामले की ओर ध्यान दें और जहाजों पर फंसे भारतीयों को बचाने में सहायता करें।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि जहाजों पर फंसे 39 भारतीयों की मानवीय जरूरतों का ध्यान रखने और इस मुद्दे का जल्द समाधान निकालने के लिये चीनी प्रशासन के साथ भारतीय उच्चायोग लगातार सम्पर्क में है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय भी नयी दिल्ली स्थित चीनी दूतावास के सम्पर्क में है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि मालवाहक पोत एमवी जग आनंद 13 जून से चीन के हुबेई प्रांत में जिंगटांग बंदरगाह के पास खड़ा है और उस पर 23 भारतीय नागरिक चालक दल के रूप में सवार हैं ।    
 

Created On :   2 Jan 2021 1:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story