IPL 2021 DC vs PBKS: राहुल मंयक पर भारी पड़े धवन, 2 जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली, पंजाब को 6 विकेट से हराया

IPL 2021 DC vs PBKS: राहुल मंयक पर भारी पड़े धवन, 2 जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली, पंजाब को 6 विकेट से हराया
IPL 2021 DC vs PBKS: राहुल मंयक पर भारी पड़े धवन, 2 जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर दिल्ली, पंजाब को 6 विकेट से हराया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। IPL 2021 सीजन के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PUNJAB) को 6 विकेट से शिकस्त दी। यह दिल्ली टीम की 3 मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। DC के ओपनर शिखर धवन ने 49 बॉल पर 92 रन की पारी खेली, जो मयंक अग्रवाल और बर्थडे ब्वॉय पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल की फिफ्टी पर भारी पड़ी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 196 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में दिल्ली टीम ने 4 विकेट गंवाकर 198 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। धवन ने IPL में अपनी 43वीं फिफ्टी लगाई। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 17 बॉल पर 32 रन बनाए।

दिल्ली की पारी:

  • 196 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत शानदार रही। शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 33 बॉल पर 59 रन की पार्टनरशिप हुई।
  • कैपिटल्स टीम को पहला झटका पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। तेज गेंदबाज अर्शदीप ने उन्हें क्रिस गेल के हाथों कैच आउट कराया।
  • दिल्ली टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर 62 रन जोड़ लिए थे। धवन एक छोर संभाले रहे और उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ पारी को आगे बढ़ाया।
  • धवन ने 10वें ओवर में IPL में अपनी 43वीं फिफ्टी पूरी की। उन्होंने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 बॉल पर 48 रन की पार्टनरशिप की।
  • 107 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लगा। स्मिथ 12 बॉल पर 9 रन बनाकर मेरिडिथ की बॉल पर कैच आउट हुए।
  • शतक की ओर बढ़ रहे धवन नर्वस-90 का शिकार हुए। उन्हें जे रिचर्ड्सन ने क्लीन बोल्ड किया। यह 152 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका था।
  • धवन ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 23 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, पंत भी ज्यादा देर नहीं टिक सके।
  • 180 के स्कोर पर दिल्ली को पंत के रूप में चौथा झटका लगा। हालांकि, तब तक टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी। इस समय 3 ओवर में 16 रन चाहिए थे।

पंजाब किंग्स की पारी

  • पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद शानदार रही। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के बीच 122 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
  • पहले मयंक करियर की 8वीं फिफ्टी लगाकर मेरीवाला की बॉल पर कैच आउट हुए। कप्तान राहुल एक छोर पर टिके रहे।
  • टीम 19 रन ही जोड़ सकी थी कि टीम को एक और बड़ा झटका लगा। कप्तान राहुल भी 23वीं फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौट गए।
  • यहां से पंजाब किंग्स ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए और टीम के स्कोर की रफ्तार धीमी पड़ गई। टीम ने 179 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे।
  • मैच में क्रिस गेल भी कमाल नहीं दिखा सके। वे 9 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स की बॉल पर आउट हो गए।
  • पंजाब टीम का स्कोर 15 ओवर में 1 विकेट पर 145 रन था। यहां से लग रहा था कि टीम 210 या 220 से ज्यादा का स्कोर बनाएगी।
  • अच्छी शुरुआत के बावजूद पंजाब किंग्स की टीम आखिरी 5 ओवर में 55 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम ने 3 विकेट गंवाए।

 

Created On :   18 April 2021 2:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story