कोरोना से ऐसे बिगड़े हालात, एक ही चिता पर आठ लोगों का करना पड़ा अंतिम संस्कार

Such a situation worsened with Corona, eight people had to be cremated on the same pyre
कोरोना से ऐसे बिगड़े हालात, एक ही चिता पर आठ लोगों का करना पड़ा अंतिम संस्कार
कोरोना से ऐसे बिगड़े हालात, एक ही चिता पर आठ लोगों का करना पड़ा अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क, बीड़। कोरोना का कहर पूरे देश में बढ़ा हुआ है इस बीच एक ही चिता पर आठ लोगों का अंतिम संस्कार करने की स्थिति पैदा हो गई है। बीड जिले के अंबाजोबाई तहसील में ऐसी स्थिति बनी। बीड शहर के स्वाराती अस्पताल के कोविड केंद्र में पाजिटिव मरीजों की संख्या हर दिन सौ से अधिक बढ़ रही है और जिले में मौतों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । बीड जिले में कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है ।  मंगलवार को अंबाजोगाई तालुका में स्वाराती अस्पताल में सात और लोखंडी कोविड केयर  सेंटर में एक की मौत हो गई। ऐसे आठ लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है । मांडवा रोड के  कब्रिस्तान में नगर निगम प्रशासन द्वारा आठ मृतकों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर  किया गया ।  अंबाजोगाई शहरों में कोरोना की श्रृंखला में काफी वृद्धि हुई है।    जिला आधिकारी  ने  26 मार्च से 4 अप्रैल तक जिले में लाँकडाउन लगाया था  बावजूद लापरवाही सामने आने से कोरोना तेजी से बढ़ रहा है?  

Created On :   6 April 2021 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story