शांति समिति की बैठक: त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
  • थाना कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक
  • 21 मार्च, शाम 5 बजे बैठक का आयोजन किया गया

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए 21 मार्च को शाम 5 बजे थाना कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना संजय नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना एस.पी. बघेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले, नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद शहर के गणमान्य नागरिक के सुझाव आगामी त्यौहार होली एवं ईद को लेकर अपील की गई की इन त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए शहर का सद्भाव बनाने में अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें होली के पर्व पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तरह से चौकस रहेगी सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए जाने की बात कही।

Created On :   23 March 2024 10:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story