Asus ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Chromebook लैपटॉप, शुरूआती कीमत 17,999 रुपए

Asus launches 4 new Chromebook laptops in India, starting at Rs 17,999
Asus ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Chromebook लैपटॉप, शुरूआती कीमत 17,999 रुपए
Asus ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Chromebook लैपटॉप, शुरूआती कीमत 17,999 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी Asus (आसुस) ने एंट्री-लेवल सेगमेंट में चार नए Chromebook (क्रोमबुक) को पेश किया है। इन्हें मुख्य रूप से ऑनलाइन कक्षाओं के लिए छात्रों और शिक्षकों के लिए डिजाइन किया गया है। नए क्रोमबुक लैपटॉप को फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया गया है। नए लैपटॉप की पहली बिक्री 22 जुलाई से शुरू होगी। 

कंपनी के अनुसार, Chromebook C223, C423 (टच और नॉन-टच वेरिएंट) और C523 (टच और नॉन-टच वेरिएंट) फुल चार्ज होने पर 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम हैं। 

बात करें कीमत की तो, Asus Chromebook C223 की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है। वहीं Chromebook C423 (नॉन-टच मॉडल) की कीमत 19,999 रुपए है। Chromebook C523 की कीमत 20,999 रुपए है। जबकि टच वेरिएंट Chromebook C423 और Chromebook C523 की कीमत 23,999 रुपए और 24,999 रुपए है।इसके अलावा Chromebook Flip C214 एक कन्वर्टेबल लैपटॉप मॉडल है जिसकी कीमत 23,999 रुपए है।

सभी लैपटॉप Chrome OS काम करते हैं। यूजर्स को सीधे सभी Google Play ऐप्स और गेम का एक्सेस भी मिलेगा। यूजर्स Android स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले भी बेहतर डिवाइस इंटीग्रेशन का अनुभव कर सकते हैं।

 

 

Created On :   16 July 2021 11:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story