वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 32MP सेल्फी कैमरा, जानें कीमत 

OnePlus Nord 2T 5G launch in India, it has 32MP selfie cameras, know price
वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 32MP सेल्फी कैमरा, जानें कीमत 
स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 2टी 5जी भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 32MP सेल्फी कैमरा, जानें कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने अपना लेटेस्ट 5जी हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन है नॉर्ड 2टी 5जी, जिसकी चर्चा लंबे समय से रही है। यह स्मार्टफोन नॉर्ड 2 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया था। इसके अधिकांश फीचर्स नॉर्ड 2 से मिलते जुलते हैं। स्मार्टफोन ग्रे शैडो और जेड फॉग कलर में उपलब्ध होगा। इस फोन को ई कॉमर्स साइट Amazon के अलावा OnePlus.in और स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 5 जुलाई से शुरू होगी। 

बात करें कीमत की तो, OnePlus Nord 2T 5G को 28,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन...

OnePlus Nord 2T स्पेसिफिकेशन 
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसकी डिस्प्ले के ऊपर मैट-फिनिश AG ग्लास बैक पैनल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Oxygen OS 12.1 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 1300  प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Created On :   2 July 2022 5:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story