करंट लगने से मौत: बिजली का तार पैरों में फंस कर करंट लगने से किसान की मौके पर ही मौत

बिजली का तार पैरों में फंस कर करंट लगने से किसान की मौके पर ही मौत
  • पैरों में फंसा बिजली का तार
  • करंट लगने से किसान की मौत

डिजिटल डेस्क, सतना। रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत रामनगर में करंट लगने से किसान की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अशोक सिंह पुत्र रामकृष्ण सिंह पटेल 52 वर्ष, के खेत पर प्याज की फसल लगी है, जिसकी सुरक्षा के लिए चारो तरफ कटीली तार की बाड़ का घेरा बना है। रविवार की रात को खेत के पास लगा बिजली का खंभा टूट गया, जिससे तार लूज होकर बाड़ के ऊपर गिर गई, इस बात से अंजान अशोक सिंह सोमवार की सुबह फसल की देखरेख के लिए खेत पर पहुंचे, जहां बिजली का तार पैरों में फंसने से करंट के सम्पर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी सांसें थम गईं। घटना की खबर लगने पर परिजन आनन-फानन खेत पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर दिया।

Created On :   23 April 2024 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story