MI vs RCB Updates: जसप्रीत बुमराह का फाइव विकेट हॉल, ईशान-सूर्या का तूफानी अर्धशतक, मुंबई 7 विकटों से जीती मुकाबला

जसप्रीत बुमराह का फाइव विकेट हॉल, ईशान-सूर्या का तूफानी अर्धशतक, मुंबई 7 विकटों से जीती मुकाबला
  • अपना पांचवां मैच खेले रही है मुंबई इंडियंस
  • अपना छठवां मैच खेले रही है रॉयल चैलेंजर्स
  • बेंगलुरु पर भारी पड़ी है मुंबई इंडियंस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के पच्चीसवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने थीं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 27 गेंदें शेष रहते सात विकटों से एकतरफा जीत हासिल की। मुंबई इंडियंस की इस जीत में जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) के फाइव विकेट हॉल के अलावा ईशान किशन (69 रन) और सूर्यकुमार यादव (52 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन), दिनेश कार्तिक (नाबाद 52 रन) और रजत पाटिदार (50 रन) की अर्धशतकीय पारियां बेकार गई।

फाफ, पाटिदार और कार्तिक ने लगाया अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। इनफॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली (3 रन) और अपना पहला मैच खेल रहे विल जैक्स (8 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन) और रजत पाटिदार (50 रन) की जोड़ी ने शानदार साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। हालांकि, दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद आरसीबी का मीडिल ऑर्डर फेल साबित हुआ। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 53 रन) ने अंतिम ओवरों में तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 196 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचाया। मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल हासिल किया।

ईशान और सूर्यकुमार ने लगाया तूफानी अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। ईशान किशन (69 रन) और रोहित शर्मा (38 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने महज 51 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल ईशान किशन और अच्छी पारी के बाद रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए। लेकिन इस दोहरे झटके के बावजूद सूर्यकुमार यादव (52 रन) ने आरसीबी के गेंदबाजों को बैकफुट पर ही रखा। सूर्या ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोककर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। जबकि उनके पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 21 रन) और तिलक वर्मा (16 रन) की जोड़ी ने भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदें शेष रहते टीम को लक्ष्य के पार पहुंचाया।

Live Updates

  • 11 April 2024 3:45 PM GMT

    बुमराह ने आरसीबी को दिया दोहरा झटका

    अपने पहले स्पेल में विराट कोहली का बड़ा विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में एक के बाद एक गेंदों पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस (61 रन) और महिपाल लोमरोर (0 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 17 ओवर छह विकेट के नुकसान पर 154 रन है।

  • 11 April 2024 3:21 PM GMT

    कप्तान डु प्लेसिस ने लगाया शानदार अर्धशतक

    कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मुकाबले में मिली अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करते हुए महज 32 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 14 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 121 रन है।

  • 11 April 2024 3:14 PM GMT

    गोपाल की फिरकी में फंसे ग्लेन मैक्सवेल

    रजत पाटिदार के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल इस मुकाबले में भी फेल साबित हुए। मैक्सवेल को शून्य के स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 13 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 111 रन है।

  • 11 April 2024 3:06 PM GMT

    तूफानी अर्धशतक के बाद पवेलियन लौटे पाटिदार

    इस सीजन की शुरुआत से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे रजत पाटिदार ने मुश्किल परिस्थितियों में आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। हालांकि, दो छक्के खाने के बाद जेराल्ड कोएट्जी ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 12 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन है।

  • 11 April 2024 2:47 PM GMT

    डु प्लेसिस और पाटिदार ने निभाई अर्धशतकीय साझेदारी

    विराट कोहली और विल जैक्स के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटिदार की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर आरसीबी की पारी संभाली। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 9 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 76 रन है।

  • 11 April 2024 2:33 PM GMT

    पावरप्ले में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर

    विराट कोहली और विल जैक्स के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटिदार ने आरसीबी की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले के अंतिम कुछ ओवरों में कुछ अच्छे शॉर्ट खेलकर टीम के स्कोर को पचास रनों के करीब पहुंचाय। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 44 रन है।

  • 11 April 2024 2:22 PM GMT

    मधवान ने विल जैक्स को भेजा पवेलियन

    इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे विल जैक्स कुछ खास नहीं कर सके। जैक्स को 8 रन के निजी स्कोर पर आकाश मधवाल ने टिम डेविड के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 4 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 28 रन है।

  • 11 April 2024 2:17 PM GMT

    बुमराह ने विराट कोहली को भेजा पवेलियन

    इस सीजन में पहले ही मैच से धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे विराट कोहली इस मुकाबले में फेल साबित हुए। विराट कोहली को 3 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 3 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 18 रन है। 

  • 11 April 2024 1:50 PM GMT

    दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर्स

    मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा।

  • 11 April 2024 1:49 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

    मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएट्जी, आकाश मधवाल।

Created On :   11 April 2024 1:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story