RR vs GT Updates: राशिद और तेवतिया का शानदार फिनिश, हारी हुई बाजी जीती गुजरात टाइटंस, राजस्थान को तीन विकटों से दी मात

राशिद और तेवतिया का शानदार फिनिश, हारी हुई बाजी जीती गुजरात टाइटंस, राजस्थान को तीन विकटों से दी मात
  • अपना पांचवां मैच खेले रही है राजस्थान रॉयल्स
  • अपना छठवां मैच खेले रही है गुजरात टाइटंस
  • राजस्थान पर भारी पड़ी है गुजरात टाइटंस

डिजिटल डेस्क, जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का धमाकेदार आगाज हो गया है। पिछले दो हफ्तों में फैंस को हर एक दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में आज सीजन के चौबीसवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने थीं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिरी गेंद पर तीन विकटों से जीत हासिल की। गुजरात टाइटंस की इस जीत में कप्तान शुभमन गिल (72 रन) के अलावा राशिद खान (नाबाद 24 रन) और राहुल तेवतिया (22 रन) ने अहम भूमिका निभाई। जबकि दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग (76 रन) और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन) की शानदार पारियां बेकार गई। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स का विजयरथ रोकते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की।

पराग-सैमसन ने खेली शानदार पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत दिलाई। यशस्वी जायसवाल (24 रन) और जोस बटलर (8 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी साझेदारी निभाई। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज सेट होने के बाद पवेलियन लौट गए। इस दोहरे झटके के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने टीम की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए महज 78 गेंदों में 130 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। रियान पराग (76 रन) और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन) की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों खेली। जबकि अंतिम ओवरों में शिमरोन हेटमायर (नाबाद 15 रन) ने एक छोटी-सी आक्रमक पारी खेली। इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 196 रनों का बड़ा टोटल हासिल किया। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान, मोहित शर्मा और उमेश यादव ने एक-एक विकेट चटकाए।

शुभमन, राशिद और तेवतिया का कमाल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी ने 64 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। लेकिन सीजन में अपना पहला मुकाबला खेल रहे युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने राजस्थान रॉयल्स की मुकाबले में वापसी कराई। कुलदीप ने अपने एक के बाद एक ओवर में साई सुदर्शन (35 रन), मैथ्यू वेड (4 रन) और अभिनव मनोहर (1 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, बावजूद इसके कप्तान शुभमन गिल ने एक छोर से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को मुकाबले में बनाए रखा। युजवेंद्र चहल ने एक के बाद एक विजय शंकर (16 रन) और शुभमन गिल (72 रन) को पवेलियन भेजकर मुकाबले का रूख बदल दिया। लेकिन अंतिम ओवरों में इम्पैक्ट प्लेयर शाहरुख खान (14), राहुल तेवतिया (22 रन) और राशिद खान (नाबाद 24 रन) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को एक हारे हुए मुकाबले में जीत दिलाई।

Live Updates

  • 10 April 2024 3:50 PM GMT

    धमाकेदार पारी खेल पवेलियन लौटे रियान पराग

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए महज 48 गेंदों में 76 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में पराग मोहित शर्मा की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर विजय शंकर के हाथों कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 19 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 177 रन है।

  • 10 April 2024 3:37 PM GMT

    कप्तान संजू सैमसन ने लगाया तूफानी अर्धशतक

    मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इसके साथ ही सैमसन ने रियान पराग के साथ महज 64 गेंदों में शतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ रनों के पार पहुंचाया। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 17 ओवर क ेबाद दो विकेट के नुकसान पर 154 रन है।

  • 10 April 2024 3:14 PM GMT

    रियान पराग ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक

    इस सीजन की शुरुआत से ही धमाकेदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग ने इस मुकाबले में भी मुश्किल परिस्थितियों में आकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 34 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 118 रन है।

  • 10 April 2024 3:11 PM GMT

    राजस्थान रॉयल्स का स्कोर सौ रनों के पार

    यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पारी के 13वें ओवर में सौ रनों का आंकड़ा पार किया। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 104 रन है। 

  • 10 April 2024 2:57 PM GMT

    राजस्थान रॉयल्स की आधी पारी हुई खत्म

    पावरप्ले की अच्छी शुरुआत करने के बाद यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पवेलियन लौट गए। लेकिन कप्तान संजू सैमसन और रियान पराग की जोड़ी ने एक अच्छी साझेदारी निभाकर टीम की पारी संभाली। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 10 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 73 रन है।

  • 10 April 2024 2:42 PM GMT

    राशिद खान की फिरकी में फंसे बटलर

    पिछले मुकाबले में धमाकेदार शतक बनाने वाले जोस बटलर इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। शुरुआती ओवरों में स्ट्रगल करने के बाद बटलर 10 गेंदों में 8 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर स्लिप में खड़े राहुल तेवतिया को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 43 रन है।

  • 10 April 2024 2:37 PM GMT

    उमेश यादव ने जायसवाल को भेजा पवेलियन

    इस सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे यशस्वी जायसवाल ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की। लेकिन 19 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी उमेश यादव की गेंद पर खराब शॉर्ट खेलकर पवेलियन लौट गए। इस समय राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 41 रन है।

  • 10 April 2024 2:26 PM GMT

    यशस्वी-बटलर ने दिलाई शानदार शुरुआत

    यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। शुरुआती तीन ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की। इसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 22 रन बनाए है।

  • 10 April 2024 2:02 PM GMT

    दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।

    गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

  • 10 April 2024 1:42 PM GMT

    बारिश की वजह से टॉस में देरी

    जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत से पहले बारिश ने खलल डाल दिया। हालांकि, अच्छी बात यह है कि अब बारिश रूक गई है। मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। कुछ ही देर में टॉस होने की उम्मीद है।

Created On :   10 April 2024 1:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story